लखनऊ। राम मंदिर बनाने की शपथ लेने वाले DG होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ल की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।शपथ का वीडियो वायरल होने के बाद इस अफसर से सूबे के मुखिया योगी अादित्यनाथ ने सफाई मांगी है।
योगी आदित्यनाथ ने वीडियो वायरल होने के बाद डीजी होम गार्ड सूर्य कुमार शुक्ला से फोन पर बात की और इस प्रकरण में जल्द ही सफाई देने को कहा था। इसके बाद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने सरकार को सफाई में कहा है कि उन्हें पहले से ऐसे किसी शपथ की जानकारी नहीं थी, वो सिर्फ सेमिनार में हिस्सा लेने गए थे। वहां उन्होंने कोई भाषण नहीं दिया, न ही किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक बातें कहीं।
इस मामले में गृह विभाग ने डॉ सूर्य कुमार शुक्ला से जवाब मांगा है। बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेना ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना भी सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है।
वीडियो सामने आने के बाद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में गया था। किसी ने शरारत की है। वहां का वीडियो ऐसे चलाया जा रहा है, जैसे जोर जबरदस्ती से राम मंदिर निर्माण की बात कही जा रही है। शांति व्यवस्था के साथ राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी।