नई दिल्ली। एग्जाम के दौरान स्ट्रेस को दूर करने और परीक्षा को बेहतर तरीके से देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वैरियर्स’ का अनावरण शनिवार को किया जाएगा। 208 पेज वाली इस बुक को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है और इसकी कीमत 85 रूपये है। इस पुस्तक की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
पीएम की उपस्थिति में इस पुस्तक को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रिलीज करेंगी। हर माह होने वाले रेडियो वार्ता ‘मन की बात’ में पीएम ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने परिक्षाओं को जश्न के तौर पर मनाएं और तनाव न लें।
तनाव से बचे और सकारात्मक सोच से आगे बढ़े-
इस पुस्तक में पीएम मोदी ने तीन स्तर पर छात्रों को तनाव से बचने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने के टिप्स दिए हैं। सबसे पहले उन्होंने विस्तार से बताया है कि किस तरह अंकों के पीछे न भागकर गुणवत्ता की पढ़ाई पर फोकस करें।
इसके अलावा योग और दूसरे साधनों से परीक्षा के समय किस तरह खुद को तनाव से दूर करें। मोदी ने कुछ अपने और कुछ दूसरे महापुरुषों की जिंदगी के प्रसंगों से बताया कि किस तरह पढ़ाई से जुड़े तनाव को न सिर्फ दूर किया जाए बल्कि जीवन के पाठ को आसानी से पढ़ सकें। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी कुछ सलाह दी है।
पेंगुइन इंडिया ने पुस्तक के कवर को टीजर के तौर पर ट्वीट किया और साथ में लिखा है- नरेंद्र मोदी द्वारा एग्जाम वैरियर्स भारत और पूरी दुनिया के विद्यार्थियों के लिए गाइड है।