नई दिल्ली। गुरुवार को राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की हार और संसद में पेश हुए बजट पर शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया आई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने दोनों ही मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा है। उन्होंने जहां बजट को पेपर पर अच्छा बताया वहीं राजस्थान उपचुनाव को लेकर कहा कि यह इंटरवल था और पूरी फिल्म 2019 के चुनाव में
राउत ने कहा, ‘जेटली का आम बजट 2018 काफी अच्छा है लेकिन केवल कागज पर। किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तुरंत इसे लागू करने को लेकर किसी तरह का बयान देने का यह उचित समय नहीं होगा। राउत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा, ‘गुजरात चुनाव ट्रेलर था और राजस्थान उपचुनाव इंटरवल अब 2019 में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। 2019 में अकेले चुनाव लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता से पीछे हटने का सवाल नहीं है, एक बार छोड़ा गया बाण वापस नहीं आता।‘
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला दिखा और राजस्थान उपचुनाव में तो कांग्रेस ने पूरी बाजी पलटकर रख दी। राजस्थान की दो लोकसभा (अलवर एवं अजमेर) और एक विधानसभा क्षेत्र (मांडलगढ़ ) में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर कब्जा करते हुए भाजपा को कड़ी शिकस्त दी है। अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी कर्ण सिंह यादव ने भाजपा उम्मीदवार जसवंत यादव को डेढ़ लाख से भी अधिक मतों से हराया।
एनडीए की सबसे पुरानी साझेदार रही शिवसेना ने 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया।