यूपी में होमगार्ड DG ने ली आयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ

asiakhabar.com | February 2, 2018 | 4:29 pm IST
View Details

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात तो राजनीति मुद्द बन चुका है लेकिन अब यूपी के अधिकारी का मंदिर के लिए शपथ लेने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यूपी होमगार्ड के डीजी सूर्य कुमार शुक्ल ने एक कार्यक्रम में अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ लेते नजर आ रहे है। उनका शपथ लेते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई राम भक्तों के साथ अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनाने की शपथ ली। इस दौरान उनके साथ कई मुस्लिम नेताओं ने भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ ली।

लखनऊ विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर एक सेमिनार में शामिल होते हुए मुस्लिम कार्य सेवा मंच के अध्यक्ष आजम खां और कई दूसरे नेताओं के साथ डीजी होमगार्ड का राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूर्य कुमार शुक्ल वर्तमान में डीजी होमगार्ड के पद पर हैं। 1982 बैच के आइपीएस अफसर शुक्ला 28 जनवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय में एक सेमीनार में शामिल हुए थे। सेमिनार के मंच से राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर कई बातें कही गई। कार्यक्रम में मंच पर खुद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला मौजूद थे।

बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेने के साथ इतना ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है। इसके साथ ही डीजी के इस कथन के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की किरकिरी भी हो सकती है।

यूपी के डीजी होमगार्ड अयोध्या में बनाएंगे राम मंदिर, ली शपथ

सूर्यकुमार शुक्ला यूपी कैडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है और इस वक्त डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। खुले मंच से सूर्यकुमार शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए शपथ लेने का यह वीडियो इन दिनों वायरल है।

डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला हर हाल में राम मंदिर को बनाने की कसम खाते और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ हिंदू मंच के आजम खान सबको शपथ दिलवाते नजर आ रहे हैं। डीजी स्तर के अधिकारी पर अब सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि जब सीनियर पदों पर बैठे अधिकारी ही इस तरह का धार्मिक उन्माद फैलाएंगे और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो प्रदेश में शांति व्यवस्था कैसे दुरुस्त रहेगी।

इस मौके पर आजम खान ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिन्दुओं को जागरुक होने की जरुरत हैं। उन्होंने कहा कि अगर 100 करोड़ हिन्दुओं के होते हुए भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है तो यह सोचने की बात है। उन्होंने कहा कि मैं एक भक्त होने के नाते यहां आया हूं। कोर्ट में राम मंदिर का मु्द्दा जाना भी अच्छी बात नहीं है। आजम खान ने कहा कि भगवान राम उत्तर प्रदेश यूपी के हैं इसलिए यहां के लोगों में उनको लेकर जागरुकता नहीं है। साउथ और गुजरात के हिन्दुओं को जाकर देखें उनके लिए राम की आस्था कितनी है।

सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा यह शरारत की गई

डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में गया था। किसी ने शरारत की है। वीडियो ऐसे चलाया जा रहा है जैसे जोर जबरदस्ती से राम मंदिर निर्माण की बात कही जा रही है। वहां पर तो शांति व्यवस्था के साथ राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी। शांतिपूर्ण ढंग से विवाद के निपटारे की बात हो रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *