नई दिल्ली, 12 अप्रैल। जेएनयू छात्रसंघ ने जेएनयू प्रशासन पर तानशाह जैसे फैसले लेने का आरोप लगया। इस पूरे मामले पर जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित पांडेय ने जेएनयू के कुलपति को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि छात्रसंघ और छात्रावास के गठन को करीब छह माह हो चुके है लेकिन प्रशासन ने अब तक समितियों की बैठक नहीं बुलाया है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की प्रशासन हर प्रकार के निर्णय बिना किसी मिटिंग के खुद ही ले रहा है। चाहे वह ढ़ाबा बंद करना और कैंपस में सीसीटीवी लगाने को लेकर ही क्यों न हो। पांडेय ने कहा कि इसे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन लोकतांत्रिक रुप से चुने हुए संगठनों के लोगों का सम्मान नहीं करता है।