दमिश्क। दुश्मन को तबाह करने के लिए सैनिकों की कुर्बानी के कई किस्से आपने सुने होंगे। मगर सीरिया में आईएस को खदेड़ने के लिए चल रहे युद्ध में एक महिला सैनिक ने दुश्मन के आत्मघाती टैंक को तबाह करने के लिए खुद को कुर्बान कर दिया।
दरअसल इस महिला सैनिक ने तुर्की की फौज के एक आत्मघाती टैंक को तबाह करने के लिए खुद को बम से उड़ा दिया। कुर्दिश सीरियन डेमोकेट्रिक आर्मी ने इस घटनी की जानकारी दी। महिला सैनिक की पहचान अवेस्ता खाबुर के रूप में हुई है। अवेस्ता वुमेंस प्रोटेक्शन यूनिट( वाईपीजे) की सदस्य थी। वाईपीजे उत्तर पश्चिमी सीरिया में कुवैत के नियंत्रण में काम कर रहा एक सशस्त्र समूह है, जिसे तुर्की सेना पर हमला करने के लिए तैयार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अफरीन के जंदारिस जिले की है, जहां अवेस्ता खाबुर ने तुर्की के आत्मघाती टैंक को तबाह करने के साथ उसके आसपास मौजूद सैनिकों को भी मौत के घाट उतार दिया। दूसरी ओर तुर्की की सेना की तरफ से इस घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि सीरिया और इराक में ISIS और कुर्दिश ठिकानों पर नाटो फौज के हमले के बाद से तुर्की ने भी अपने देश के अंदर मौजूद कुर्दिश ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।