कासगंज हिंसाः बरेली डीएम की पोस्ट पर बोले मौर्य- होगी कार्रवाई

asiakhabar.com | January 30, 2018 | 5:47 pm IST
View Details

बरेली। यूपी के कासगंज में हिंसा के बाद बरेली डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट से बवाल मच गया है। उनकी पोस्ट को लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि डीएम के खिलाफ सक्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि राघवेंद्र सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कासगंज घटना की पृष्ठभूमि में कारण माने जा रहे नारेबाजी प्रकरण को केंद्र बिंदु में रखकर 28 जनवरी को विचार साझा किए थे। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट एडिट करते हुए इसमें 26 जनवरी से जुड़ी बातें भी लिख दीं साथ ही इन्हें अपने निजी विचार बताया।

उन्होंने अपनी पोस्ट में मुस्लिम इलाकों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने पर सवाल उठाया है जिसके बाद उनके महज 39 शब्दों के पोस्ट से विवाद उत्पन्न हो गया। खास बात यह है कि पूर्व सैन्य अधिकारी रहे आईएएस अफसर राघवेंद्र विक्रम सिंह इसी साल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

डीएम ने यह पोस्ट कासगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हुए विवाद के दो दिन बाद 28 जनवरी की शाम को आर विक्रम सिंह नाम से बने अपने फेसबुक पेज पर डाली। पोस्ट में यात्रा निकालने के लिए मार्ग चुनने और फिर वहां पर नारेबाजी की बात को लिखा है। पोस्ट फेसबुक पर साझा होते ही इसके पक्ष और विरोध में तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सोमवार रात तक साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया तो 422 लोगों ने उनके पोस्ट के बाद अपने कमेंट लिखे।

डीएम ने यह किया पोस्ट

“अजब रिवाज बन गया है। मुस्लिम मुहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों, भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था। फिर पथराव हुआ। मुकदमे लिखे गए…”

लखनऊ में सरकार तक पहुंची बात

सोशल मीडिया की सक्रियता के चलते सोमवार को राजधानी लखनऊ में नौकरशाहों और सियासी गलियारे में भी बरेली डीएम की यह पोस्ट चर्चा में आ गई। डीएम के पेज से लखनऊ में मौजूदा समय में तैनात तमाम सीनियर अफसर भी जुड़े हुए हैं।

चीन मुर्दाबाद क्यों नहीं

पोस्ट के विवादित होने और तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं के तीन घंटे बाद डीएम ने एक और कमेंट किया। फेसबुक पर लिखा-“चीन तो बड़ा दुश्मन है, तिरंगा लेकर चीन मुर्दाबाद क्यों नहीं…?”

प्रशासनिक अधिकारियों का काम माहौल ठीक करना

बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह की फेसबुक पोस्ट पर उठे बवाल के बाबत प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को माहौल ठीक करने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए न कि बिगाड़ने में। उनका काम व्यवस्था को ठीक करना है। मीडिया या सोशल मीडिया में टीका-टिप्पणी करना नहीं। वह माहौल खराब न करें बल्कि, व्यवस्था ठीक करने में ध्यान लगाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *