अमेठी: दो गुटों में हिंसा, एक युवक की मौत व कई घायल

asiakhabar.com | January 30, 2018 | 5:43 pm IST
View Details

अमेठी। अमेठी में मंगलवार को दिनदहाड़े गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई। ताबड़तोड़ गोली चलने के कारण लोगों में दहशत फैल गई। शहर में तनाव को देखते हुए डीएम तथा एसपी ने मोर्चा संभाल लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।

अमेठी के जगदीशपुर थानाक्षेत्र ब्लाक मुख्यालय के सामने अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर की फायरिंग। इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई से वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी ने एसओ जेबी पांडेय को निलंबित कर दिया है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हमलावर मौके से फरार हो गए है। पुलिस जांच में जुटी है।

अमेठी में पुरानी रंजिश में आज दिन में दो युवकों पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें जगदीशपुर थाना छेत्र के बड़ेगाव निवासी अशफाक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शंकरगंज के पूर्व प्रधान सतई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग सीएचसी के बाहर मौजूद है। उसका इलाज चल रहा है। जिले में पुलिस जांच में जुटी है, नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

अभी इस घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है। घटना के पीछे दो पक्षों में पुराना विवाद बताया जा रहा है। यहां जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई से वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिले ही मौके पर पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी शकुंतला गौतम व एसपी केके गहलोत कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तनाव की स्थिति बनी हुई है।

इस घटना के विरोध में जगदीशपुर कस्बे की सभी दुकानें बंद हैं। एसपी के साथ डीएम मोके पर मौजूद हैं। उधर अफसर लगातार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे है। फिलहाल अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *