स्टॉकहोम, 12 अप्रैल। स्टॉकहोम ट्रक हमले के आरोपी के वकील ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसने चुराए गए वाहन को जान बूझकर स्वीडिश राजधानी के भीड़ वाले इलाके में घुसाकर लोगों को कुचला था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अदालत की सुनवाई के दौरान 39 वर्षीय उजबेक नागरिक रखमत अकिलोव ने बीते हफ्ते आतंकवादी अपराध को अंजाम देने की बात कबूली, जिसमें चार लोग मारे गए थे और 15 अन्य लोग घायल हो गए थे। अकिलोव का बचाव करते हुए उसके वकील जोहान एरिक्सन ने अदालत से कहा, उसकी स्थिति यह है कि उसने आतंकवादी अपराध को कबूला है। बीते शुक्रवार हुए हमले में मरने वालों में स्वीडन के दो, बेल्जियम का एक और ब्रिटेन का एक नागरिक शामिल है। नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर है। अकिलोव ने ट्रक को ड्रॉटिंग्गाटान (क्वीन स्ट्रीट) स्थित अहलेंस डिपार्टमेंट स्टोर से टकरा दिया था। क्वीन स्ट्रीट शहर के मुख्य पैदल यात्री मार्गो में से एक है।