बिहार में शराब का शौक फरमाते एलजेपी नेता गिरफ्तार

asiakhabar.com | January 27, 2018 | 4:07 pm IST
View Details

मुजफ्फरपुर/ समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग शराब का लुत्फ उठाने से जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। शरीब पीने वाले में वो ऐसे लोग भी शामिल है, जो राजनीतिक पार्टी के नेता बनकर लोगों के शराबबंदी के लिए प्रेरित करते हैं।

ताजा मामला समस्‍तीपुर का है। वहां रोसड़ा थाना के बड़ी दुर्गा स्थान स्थित आरबी स्वीटस नामक मिठाई दुकान में शराब पी रहे लोजपा के रोसड़ा नगर अध्यक्ष सुचित कुमार मिश्र एवं उनके सहयोगी सुरेश झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक लोजपा नेता मिठाई दुकान में अपने एक सहयोगी के साथ शराब पी रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने बीती रात छापेमारी की। उनके पास से एक खाली बोतल के साथ एक सीलबंद शराब की बोतल भी जब्‍त की गई है। लोजपा नेता सुचित कुमार के साथ गिरफ्तार सुरेश झा एक वार्ड पार्षद का पति बताया जा रहा है।

रोसड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पिलाने के आरोप में मिठाई दुकानदार के विरुद्ध भी कारवाई की जा रही हैं। दुकान को सील करने का प्रस्ताव भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *