कोलकाता। आपने अब तक मॉल, मार्केट या दूसरी जगहों पर सब्जी या रोजाना का सामान खरीदा होगा लेकिन क्या कभी पानी पर तैरते बाजार से शॉपिंग की है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार से देश का पहला और फ्लोटिंग मार्केट (तैरता हुआ बाजार) खुल गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पतौली में इसका उद्घाटन किया।
इस बाजार को बैंकॉक की तर्ज पर बनाया गया है जिसमें करीब 115 नावें होंगी जिन पर करीबन 280 दुकाने खुली हैं। इस बाजार में शॉपिंग के लिए आने वालों के लिए एक वॉक वे भी बनाया गया है। अपनी तरह के विशेष इस बाजार को बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
दुकानों तक पहुंचने के लिए पानी पर वॉकवे बनाया गया है। इस वॉकवे के दोनों तरफ नावों में दुकानें हैं। एक नाव पर दो दुकानें लगी हैं। यहां प्रवेश निशुल्क है।
एशिया का तीसरा
-ऐसे बाजार बैंकॉक और सिंगापुर में भी हैं। हालांकि श्रीनगर की डल झील पर भी इसी तरह का तैरता बाजार लगता है।
चार हिस्सों में है बाजार
-सब्जी, मछली, मीट और किराने का सामान।
नंबर गेम
– 10 करोड़ का खर्च
– 114 दुकानें
– 500 मीटर लंबा
– 60 मीटर चौड़ा।