पद्मावत: MP राजस्थान समेत चार राज्यों के खिलाफ लगी अवमानना याचिका

asiakhabar.com | January 25, 2018 | 4:53 pm IST

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में इस रिलीज करने के आदेश दिए थे, इसके बावजूद मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद इन चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज हो गया

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगी। यह याचिका कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने लगाई है। याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इन चारों राज्यों के डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह सचिवों को समन भेजकर पूछा है कि क्या सरकारें राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पद्मावत को पूरे देश में रिलीज करने के आदेश दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने इस फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने इसे भी खारिज कर दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद हिंसा से बचने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इन चार राज्यों के किसी भी मल्टीप्लेक्स में पद्मावत रिलीज नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद फिल्म अन्य राज्यों में रिलीज हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *