नई दिल्ली। आसियान समिट में हिस्सा लेने के लिए इस समुह के देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंचे हैं। इनमें ब्रुनेई के सुल्तान भी हैं जो खुद अपना विमान उड़ाकर भारत आए हैं। यह सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समरोह के मेहमान भी हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया गुरुवार को आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे और इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात की। उनकी इस भारत यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ब्रुनेई के सुल्तान खुद 5000 किमी तक अपना जम्बो जेट उड़ाकर लाए।
दिल्ली में उनको कॉकपीट में देखना कई लोगों के लिए आश्चर्य का विषय था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सुल्तान ने खुद अपना विमान उड़ाया हो। इसके पहले भी जब वो 2008 और 2012 में भारत आए थे तब वो खुद ही विमान उड़ाकर लाए थे।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही उनके गद्दी पर 50 साल पूरे होने का भव्य जश्न मनाया गया था। ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे रईस राज परिवारों में से एक हैं। ब्रुनेई सुल्तान को विमान उड़ाने के अलावा कारों का भी शौक है और कहा जाता है कि रॉयल फैमिली के पास 100 से ज्यादा वाहन हैं।