नई दिल्ली, 12 अप्रैल। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जासूस होने के आरोप में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दिया जाना अंतर्राष्ट्रीय कानूनों एवं संधियों पर हमला है। थरूर ने लोकसभा में कहा, पाकिस्तान जो कर रहा है, वह न सिर्फ भारत पर हमले जैसा है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों एवं संधियों पर भी हमला है, जिससे सभी प्रभावित होंगे। थरूर ने कहा, कुछ ऐसे देश हैं, जो पाकिस्तान को आर्थिक मदद मुहैया कराते हैं और पाकिस्तान सेना को हथियारों की आपूर्ति करते हैं। उन देशों को हमें जरूर बताना चाहिए कि अगर आज एक भारतीय नागरिक के साथ ऐसा किया जा सकता है तो कल यही उनके नागरिकों के साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, हमारे लिए अभी जो सबसे अहम बात है, वह है सिद्धांतों का समर्थन करना। जाधव से संपर्क करने के भारतीय दूतावास के 13 अनुरोधों को ठुकराया गया, जो किसी व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है। संसद में सत्तापक्ष एवं विपक्ष ने संयुक्त रूप से जाधव के प्रति समर्थन जाहिर किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने सोमवार को जाधव को मौत की सजा सुनाई है। भारत ने जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है तो पाकिस्तान को द्विपक्षीय संबंधों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।