पद्मावत के खिलाफ देशभर में तेज हुआ प्रदर्शन, मुंबई में 25 करणी सैनिक हिरासत में

asiakhabar.com | January 24, 2018 | 4:03 pm IST
View Details

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। मंगलवार रात अहमदाबाद में तीन मॉल में तोड़फोड़ और 100 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचाने के बाद बुधवार को भी करणी सेना ने देश के कई राज्यो में प्रदर्शन किया। इस बीच खबर है कि मुंबई में 25 से ज्यादा करणी सैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को यूपी, महाराष्ट्र, गुजरा, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। यूपी के मथुरा में जहां करणी सैनिकों ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया वहीं लखनऊ में भी विरोध के चलते भारी सुरक्षा इंतजाम नजर आए। राजस्थान में करणी सैनिकों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया जबकि गुड़गांव के वजीरपुर-पटौदी रास्ते पर भी टायरों में आग लगाकर रास्ते रोक दिए। स्थिति को देखते हुए गुड़गांव में माॉल्स और मल्टीप्लेक्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस बीच करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्रसिंह कल्वी ने फिर कहा है कि वो अपने कदम पर कायम हैं कि पद्मावत पर पूरे देश में प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग देश में स्वप्रेरिक कर्फ्यू लगाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *