अपनी जमीन से तालिबान को खदेड़े पाकिस्तानः अमेरिका

asiakhabar.com | January 23, 2018 | 5:38 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में तालिबान के हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रति फिर कड़ा रुख अपनाया है। उसने पाकिस्तान से कहा है कि वह अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर पाकिस्तानी क्षेत्र में छुपने वाले तालिबान आतंकियों को गिरफ्तार करे या उन्हें देश से खदेड़कर बाहर करे। तालिबान ने शनिवार रात काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर बड़ा हमला किया था। इसमें 22 लोग मारे गए थे।

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने यहां पत्रकारों से कहा, “हम अपील करते हैं कि पाकिस्तान तालिबान के बड़े आतंकियों को तुरंत गिरफ्तार या बेदखल करे। इस संगठन को अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से भी रोके। काबुल के होटल समेत अफगानिस्तान में नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों से अफगानिस्तान के साथ हमारी साझीदारी कमजोर नहीं होगी। हम अफगान सुरक्षा बलों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा करते हैं। हमारे सहयोग से अफगानिस्तान के दुश्मन अफगान सुरक्षा बलों से बचकर जाने नहीं पाएंगे।”

अफगान सुरक्षा बलों ने इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में घुसे चारों आतंकियों को कई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया था और बंधकों को मुक्त करा लिया था।

अमेरिका पहले भी कई दफा कह चुका है कि पाकिस्तान तालिबान और हक्कानी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। पिछले साल अफगान दौरे पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि पाकिस्तान लंबे समय से तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *