श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जहां LoC पर तनाव है और भारत- पाकिस्तान के बीच लगातार फायरिंग हो रही है वहीं अमन की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। फिलहाल सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है और ऐसे में वहीं रहने वालों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया में एक पुलिसवाले की तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल इस तस्वीर में कश्मीर का यह पुलिस वाला क्रिकेट खेल रहे बच्चों के लिए विकेटकीपर बना हुआ है। इसमें एक और बात खास है और वो यह है कि इस पुलिसवाले ने अपनी ढाल को ही स्टंप बना दिया है।
खबरों के अनुसार बासित जरगार नामक फोटोग्राफर की ली गई यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। यह फोटो तब ली गई जब जामा मस्जिद के बाहर यह क्रिकेट मैच चल रहा था। इस तस्वीर को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि कश्मीर में जिस तरह के हालात हैं वहां अमन और चैन की दुआएं की जा रही हैं।
इस तस्वीर को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा है कि यह पत्थरों और आंसू गैस के गोलों से कहीं बेहतर है।