राजनाथ की पाकिस्तान को चेतावनी- वक्त आने पर दुश्मन को घर में घुसकर मार सकते हैं

asiakhabar.com | January 21, 2018 | 5:47 pm IST
View Details

नई दिल्ली। सीमा पर तनाव और भारी गोलीबारी के चलते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को तल्ख शब्दों में चेतावनी देते हुए आगाह किया है यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाद नहीं आया तो भारतीय सेना उसको घर में घुसकर सबक सीखा सकती है। हमने विश्व को एक मजबूत संदेश दिया है कि भारत सीमा के इस पार ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर सीमा पार घुसकर भी दुश्मन का खात्मा कर सकता है।’

हिंदुस्तान का सिर नहीं झुकने देगी सरकार-

राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, ‘हम देश को यकीन दिलाना चाहते हैं कि हमारी सरकार हिंदुस्तान का सिर नहीं झुकने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और अब अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ भी इसे स्वीकार करते हैं।’ आपको बता दें कि बीते कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक पाकिस्तान की तरफ लगातार गोलाबारी जारी है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी का भारतीय सेना की तरफ से कड़ा जवाब दिया जा रहा है। आर्मी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारत द्वारा पाकिस्तान के 10 रेंजरों को मार गिराये जाने की सूचना है। पाकिस्तान की दो मोर्टार चौकियों के भी तबाह होने की सूचना है। इसी के साथ पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि आरएसपुरा सेक्टर में दो और कानाचक्क सेक्टर में एक नागरिक की मौत हो गई और 21 लोग घायल भी हो गए।

लोगों का पलायन जारी-

पाकिस्तानी गोलाबारी के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन जारी है। अरनिया, सई खुर्द, पिंडी चाढ़का, त्रेवा, चक्क गोरिया, चंगिया, चानना, जबोबाल सहित कई गांवों से लोग पलायन कर गए हैं। सीमांत क्षेत्रों से अब तक करीब 40 हजार लोग घर छोड़कर राहत शिविरों व अपने रिश्तेदारों के घरों में चले गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *