केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक मां ने इस दुनिया से रुखसत होने के दस दिन बाद एक बच्चे को जन्म दिया, मगर बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ।
दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणपूर्वी राज्य केप प्रोविंस के एक गांव में रहने वाली 33 साल की नोमवेलिसो दोई नाम की महिला ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी। इसके कुछ देर बाद ही पांच बच्चों की मां नोमवेलिसो की मौत हो गई। इसके बाद महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। उसके मृत शरीर को दफ्न करने से पहले अंतिम संस्कार करने वाली संस्था को सौंपा गया।
महिला के मरने के दस दिन बाद, जब अंतिम संस्कार के लिए लाश को बाहर निकाला गया, तो अंतिम संस्कार करने वाली संस्था के कर्मचारी चौंक गए, क्योंकि महिला के पैरों के बीच एक मरा हुआ नवजात पड़ा था।
इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि मरने के बाद इंसान की मांसपेशियां शिथिल पड़ जाती हैं और शरीर में बैक्टीरिया पैदा होने की वजह से अजन्मे शिशु की मौत हो गई।
इस बारे में फ्यूनेरल डायरेक्टर का कहना है कि जब कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार के लिए महिला की लाश मॉर्च्यूरी से निकाली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि इस महिला के पैरों के बीच एक मरा हुआ नवजात पड़ा हुआ था।
फ्यूनरल डायरेक्टर के मुताबिक पिछले बीस सालों में ये वो ये काम कर रहे हैं, मगर कभी ऐसा नहीं देखा कि किसी मरी हई महिला ने बच्चे को जन्म दिया हो। इस घटना से महिला की 76 साल की मां काफी दुखी है। इसके बाद परिवार ने मां के साथ ही नवजात को दफना दिया।
हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि अगर वक्त रहते महिला का इलाज हो जाता तो उसके साथ नवजात की भी जान बच जाती।