सिडनी। सिडनी थडंर्स के स्पिनर अर्जुन नायर को बिग बैश लीग (बीबीएल) में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते निलंबित किया गया है। नायर को ब्रिस्बेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट के बाद निलंबित किया गया।
सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच 30 दिसंबर को हुए बीबीएल मैच में अर्जुन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी।
19 वर्षीय नायर को एनसीसी में बीबीएल मैच की तुलना में एकदम अलग एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए पाया गया। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के अनुसार उन पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में 90 दिनों तक गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। वे अभी बल्लेबाज के रूप में टीम में खेल सकते हैं। वैसे वे सिडनी के क्लब मैचों में गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ली जर्मोन ने कहा, अर्जुन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हमारा मानना है कि इस खेल में उनका भविष्य उज्जवल है। हम इस कठिन समय में उनके साथ हैं।