IS में शामिल हुआ केरल का युवक सीरिया में मारा गया

asiakhabar.com | January 19, 2018 | 4:18 pm IST

कन्‍नूर। आतंकी संगठन आईएस के लिए रिक्रूटर का काम करने वाले केरल के युवक की सीरिया में मारा गया है। केरल के कन्‍नूर जिले का रहने वाला 30 वर्षीय अब्‍दुल मनफ सीरिया में मारा गया है। अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि करते हुए उसके घर वालों को भी इसकी सूचना दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि मनफ पिछले साल नवंबर में ही मार गया था।

उप पुलिस अधीक्षक पीपी सदानंदन ने कहा कि सीरिया में पिछले साल एक लड़ाई में मनफ की मौत की खबर सही है। यह उसके दोस्‍त द्वारा भेजी गई थी, जो खुद भी सीरिया में आइएस के लिए लड़ रहा है।

मनफ केरल स्थित चर्चित संगठन फ्रंट इंडिया का एक स्‍थानीय नेता था। आइएस में शामिल होने से पहले वह कुछ समय के लिए दिल्‍ली में इस संगठन के कार्यालय सचिव के तौर पर भी काम कर चुका था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनफ 2009 में एक सीपीआइएम कार्यकर्ता के हत्‍या मामले में भी संलिप्‍त था।

एक निश्चित समयावधि के दौरान कन्‍नूर जिले से करीब 15 लोग आइएस में शामिल हुए थे। इनमें छह जिनमें मनफ भी शामिल है, सीरिया में मारे गए। जबकि पांच अन्‍य गिरफ्तार कर लिए गए और जांच के लिए एएनआइ को सौंप दिए गए। वहीं फिलहाल चार बचे हैं, जो सीरिया में आइएस के लिए लड़ रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *