होबार्ट। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन जबड़ा ट्रेनिंग के दौरान गेंद लगने से टूट गया है।
कर्स्टन इन दिनों बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस की टीम की कोचिंग कर रहे हैं और उऩकी दमदार रणनीतियों की वजह से ही होबार्ट की टीम उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। होबार्ट हरिकेंस के ओपनर डार्सी शॉर्ट ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक शॉट खेला, जो सीधे कर्स्टन के मुंह पर जा लगा और इसकी वजह से उनके जबड़े के साथ-साथ उनका एक दांत भी टूट गया।
गुरु गैरी प्रैक्टिस सेशन में डार्सी शॉर्ट को बैटिंग का अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक तेज शॉट कोच कर्स्टन की ओर खेला। डार्सी शॉर्ट का शॉट इतना जबरदस्त था कि गैरी को गेंद की लाइन से खुद को अलग करने का मौका ही नहीं मिला और गेंद सीधे उनके जबड़े में जा लगी। इस घटना के तुंरत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके टूटे दांत को सही करने की कोशिश की। कर्स्टन के मुंह पर काफी ज्यादा सूजन आ गई है हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है।
गैरी कर्स्टन के साथ हुई इस घटना की के बाद होबार्ट हरिकेंस के कप्तान जॉर्ज बैली ने एक वेवसाइट को दिए गए बयान में कहा कि मैदान की आउटफील्ड बाहर से गिली थी, इसलिए टीम ने इंडोर अभ्यास करने का फैसला किया। उस दौरान जब गैरी टीम के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को गेंद करके अभ्यास करवा रहे थे, तो शॉर्ट ने तेजी से शॉट खेला जो गैरी की तरफ गया। वे अभी ठीक हैं और उन्होंने इस घटना के बाद सभी को हिदायत दी है कि अब हर किसी को हेलमेट लगाने की आवश्यकता है।
RCB की भी कोचिंग करेंगे गैरी
थोड़े दिनों पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने गैरी को बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल किया था। कर्स्टन के साथ-साथ नेहरा को भी इस टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया था।
दमदार फॉर्म में हैं डार्सी
कर्स्टन के मुंह पर गलती से गेंद मारने वाले डार्सी शॉर्ट बिग बैश लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। शॉर्ट ने 7 मैचों में 77.50 के औसत से सबसे ज्यादा 465 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक हैं। शॉर्ट ने एक बिग बैश लीग सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शॉन मार्श का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शॉर्ट के इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि कुछ दिनों बाद होने वाली आइपीएल की नीलामी में उन्हें अच्छे खासे दाम मिलेंगे। क्योंकि सभी टीमों इस धुरंधर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जमकर बोली लगाएंगी।