लंदन। अपनी कमाई पर टैक्स बचाने के लिए आदमी कई तरह के जतन करता है। भारत में लोग महंगे उपहारों या भारी-भरकम दान के जरिये अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचाने की कवायद करते हैं, लेकिन लंदन में तो लोगों ने टैक्स बचाने के लिए एलियन से लेकर खरगोश और बीमारी तक का सहारा लिया, लेकिन अफसोस उनकी यह दलीलें काम नहीं आई।
यूनाइटेड किंगडम के गृह मंत्रालय के राजस्व और सीमा-शुल्क विभाग द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में इस बात का खुलासा किया गया है। साल 2016-17 के टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2018 है, लेकिन रिटर्न फाइल नहीं करने को लेकर करदाता कई तरह के बहाने बना रहे हैं।
एलियन से लेकर खरगोश तक का लिया सहारा –
HMRC ने एक लिस्ट जारी करते हुए टैक्सपेयर्स के द्वारा समय पर टैक्स जमा नहीं करने और टैक्स बचाने के अजीबोगरीब बहानों का खुलासा किया है। एक करदाता का कहना है कि उसकी बीवी ने एलियन देखा और उसके बाद उसने मुझे घर मे नहीं आने दिया, जिसकी वजह से मैं समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाया।
एक अन्य टैक्सपेयर ने अपने ‘वन मेन प्ले’ के साथ देश में घूमने और अतिव्यस्तता का हवाला दिया जबिक लंदन के ही एक अन्य टैक्सपेयर की दलील थी कि मेरी पूर्व पत्नी ने टैक्स रिटर्न सीढ़ियों पर छोड़ दिया है और मेरी तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मैं उसको लेने के लिये ऊपर नहीं जा सकता हूं।
एक आयकरदाता का कहना है कि उसका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है और मैंने अपने रिटर्न के पेपर्स पर कॉफी गिरा दी है।
HMRC ने देर से रिटर्न फाइल करने के दावों को खारिज करते हुए एक लिस्ट जारी की है जिसमें लोगों ने कहीं अपने खरगोश के इलाज का हवाला दिया, तो कहीं ग्लासगो के नाइटक्लब में दी गई बर्थडे पार्टी के खर्च को भी इसमें जोड़ा गया।
किसी ने होटल की रूम सर्विस और मोमबत्ती का खर्च दिया तो एक आयकरदाता ने अपनी पसंदीदा डिश को खर्चे में जोड़ दिया। एक आयकरदाता ने हर हद को पार करते हुए कहा कि उसने लगातार 250 दिनों तक एक ही तरह के खाने पर गुजारा किया।
HMRC करता है जरूरतमंदों की मदद –
इस मामले पर HMRC की डायरेक्टर एंजेला मैकडोनाल्ड का कहना है कि हर साल हम आयकरदाताओं की सुविधा के लिए सहज और सरल उपाय करते हैं, लेकिन हमको कुछ इस तरह के बेतुके बहानों से दो-चार होना पड़ता है। इसके बावजूद हम जो लोग समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं और उनकी समस्या वाजिब होती है, उनकी मदद करते हैं।