पद्मावत’ के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई बैन के खिलाफ गुहार, कल सुनवाई

asiakhabar.com | January 17, 2018 | 5:15 pm IST
View Details

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ भले ही विवादों में है लेकिन यह तय है कि अपने वक्त यानी 25 जनवरी पर वो रिलीज जरूर होगी। फिल्म को गुजरात, राजस्थान, एमपी और हरियाणा में बैन किया जा चुका है, अब निर्माता इस बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार ले कर पहुंचे हैं।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक बैंच कल इस पर सुनवाई करेगी। बता दें कि जिन चार राज्यों में इसे बैन किए जाने की खबर है वहां भाजपा का राज है।

पीटिशन में निर्माताओं ने कहा है कि पहले ही फिल्म में काफी बदलाव कर दिए गए हैं, सेंसर के सुझाव पर नाम तक ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया।

करणी सेना के जबरदस्त विरोध के बावजूद इस फिल्म को लेकर काफी माहौल बन चुका है। इसमें इसके ट्रेलर और गानों का भी योगदान रहा। ‘एक दिल एक जान’ और ‘घूमर’ सबसे ज्यादा पसंद किए गए।

इन गानों से पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था जो बता देता है कि यह फिल्म संजय लीला भंसाली की है। इसका फर्स्ट लुक नवरात्र के पहले दिन जारी हुआ था। इस दिन मेकर्स ने इस फिल्म के दो पोस्टर जारी किए थे। फिर बारी आई शाहिद कपूर के लुक की। उसके बाद आया रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी लुक। रात दो बजे रणवीर सिंह ने इस लुक को जारी किया गया था। ये लुक पिछले दोनों लुक्स पर भारी रहा। रणवीर सिंह को इसमें पहचानना मुश्किल हो रहा है। वे बेहद क्रूर और खतरनाक नजर आ रहे हैं।

पहले यह फिल्म दिसंबर 2017 में रिलीज होने वाली थी। इसकी रिलीज को टाला गया और अब यह 25 जनवरी को लगेगी। खबर है कि 24 को इसके कुछ पेड प्रिव्यू हो सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *