गरीब महिलाओं की जिंदगी बदल रही पटियाला की ‘पैड वूमेन’

asiakhabar.com | January 17, 2018 | 5:08 pm IST

जालंधर।पटियाला की रूहप्रीत को निजी जीवन में झंझावातों का सामना करना पड़ा। पति ने धोखा दिया। तलाक को मजबूर किया। लेकिन जीवन को निराशा के अंधेरे में धकेल देने की बजाय रूहप्रीत ने जिंदगी को एक मकसद दे दिया। अब वह पूरे जतन से इसमें लग गई हैं। बेसहारा, अनपढ़ व गरीब महिलाओं की जिंदगी संवारने को उन्होंने अपना मिशन बना लिया है। पटियाला की बात करें तो आज यहां उन्हें “पैड वूमेन” के नाम से हर कोई जानता है।

अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी पैडमैन का ट्रेलर तो हाल ही में रिलीज हुआ है और इसके बाद सेनेटरी पैड के बारे में चर्चाएं होने लगी हैं, लेकिन रूहप्रीत ने यह काम बहुत पहले ही शुरू कर दिया था। उन्हें इस बात का इल्म था कि सेनेटरी पैड महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मसला है। उन्होंने पटियाला की झुग्गी बस्तियों में गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया। अब तक वह महिलाओं में पांच हजार सेनटरी पैड बांट चुकी है।

दरअसल, विदेश में की गई शादी टूटने के बाद रूहप्रीत के जीवन में तूफान आ गया। अकेली व असहाय रूहप्रीत तलाक के बाद स्वदेश लौटी। जिंदगी पटरी से उतरती नजर आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसे यहीं थाम लिया। मन को शांत करने के लिए झुग्गी- झोंपड़ियों में जाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया।

यहां उन्होंने महसूस किया कि इन बच्चों की मांओं, बहनों व किशोरियों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की बहुत कमी है। बातचीत करने पर पाया कि मासिक धर्म की सामान्य प्रक्रिया इन महिलाओं के लिए एक समस्या से कम नहीं है। इस बारे में वे अपने परिवार के सदस्यों से भी खुलकर बात नहीं करतीं थीं।

रूहप्रीत बताती हैं, स्वच्छता के अभाव में अधिकांश महिलाएं संक्रमण व अन्य समस्याएं झेल रही थीं। ये संक्रमण जानलेवा बीमारियों में बदल सकते हैं, इससे भी वे अनजान थीं। उन में से अधिकांश को बाजार में मिलने वाले सेनटरी पैड्स की जानकारी भी नहीं थी और वे उनकी आर्थिक पहुंच से बाहर थे। इसलिए वे मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़े का इस्तेमाल करने को मजबूर थीं। इन्हें पहले तो यही समझाना पड़ा कि यह एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। इसके कारण हीन भावना या शमिर्दा होने की जरूरत नहीं। न ही इस कारण पढ़ाई या काम से छुट्टी करने की जरूरत है। फिर इन्हें शारीरिक स्वच्छता और बीमारियों से बचाव की बात समझाई। अब ये इस बात को बेहतर तरीके से समझ चुकी हैं।

सेनेटरी पैड्स के लिए लगाएंगी यूनिटः

रूहप्रीत बताती हैं कि महिलाओं को इस तरह सेनेटरी पैड मुहैया करवाना हमारे लिए संभव नहीं है। इसीलिए अब मैं स्लम एरिया में ही एक यूनिट लगाने पर विचार कर रही हूं। जिसमें सस्ते व ईको फ्रेंडली सेनेटरी पैड्स का निर्माण होगा और गांव की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। इनके वितरण का जिम्मा भी इन जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को ही दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *