पाक पीएम अब्बासी का बयान, कहा- हाफिज सईद ‘साहेब’ के खिलाफ कोई केस नहीं

asiakhabar.com | January 17, 2018 | 4:54 pm IST
View Details

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद को कितना समर्थन प्राप्त है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहीं शाहिद खक्कान अब्बासी ने उन्हें साहेब कहा है। अब्बासी ने एक पाक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा है कि 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है और इसके बिना किसी के भी खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

अब्बासी ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज होता है तभी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई का जाती है। आपको बता दें कि, इससे पहले नवंबर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि भारत ने हाफिज के खिलाफ कोई सबूत नहीं उपलब्ध कराए हैं जिसके बिना पर उसे हिरासत में लिया जा सके।

अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने हाफिज सईद को ये कहते हुए रिहाकर दिया था कि उसके खिलाफ कोई आरोप दर्ज नहीं है। साक्षात्कार में पाक पीएम अब्बासी ने कहा, देश के पास एक कानून है और कानून से हटकर कोई कार्य नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद इस साल पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में भी मुख्य रूप से भाग लेने वाला है इसके लिए उसने पाकिस्तान में अपनी पार्टी बनाई है जिसका नाम है मिली मुस्लिम लीग। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में सईद की पार्टी और फलाह-आई-इन्सानियत को चंदा जमा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

मालूम हो कि, भारत हर बार पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुंबई हमले की साजिश रचने का मुख्य आरोपी हाफिज सईद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है लेकिन हर बार पाकिस्तान ने कोई न कोई बहाना बना कर इस मामले से दूरी बना ली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *