वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेडिकल चेकअप की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन चिकित्सकों ने वजन कम करने की सलाह दी है। उन्हें मोटापे के करीब बताया गया है। राष्ट्रपति का वजन 108 किलो और लंबाई छह फीट तीन इंच है।
ट्रंप को 4.6 किलो से लेकर 6.8 किलो वजन घटाने और नियमित रूप से व्यायाम करने को कहा गया है। ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने कहा कि ट्रंप की सेहत काफी अच्छी है। उनका मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त है। राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद 71 वर्षीय ट्रंप की पहली चिकित्सकीय जांच गत शुक्रवार को वाशिंगटन स्थित एक सैन्य अस्पताल में हुई थी।
यह जांच ऐसे समय हुई जब उनकी सेहत और मानसिक दशा को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि उन्होंने इन सवालों पर ट्वीट कर खुद को जीनियस करार दिया था।
ट्रंप की हेल्थ रिपोर्ट को साझा करते हुए नौसेना के रियर एडमिरल डॉ. रॉनी जैक्सन ने बताया, “सभी क्लिनिकल डाटा से संकेत मिलता है कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अभी काफी अच्छा है। उनकी सेहत राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ऐसी ही बनी रहेगी।”
उन्होंने बताया कि सेना के डॉक्टरों ने ट्रंप के स्वास्थ्य की करीब तीन घंटे तक जांच की। डॉ. जैक्सन के अनुसार ट्रंप ने मानसिक दशा को लेकर खुद आग्रह कर मॉन्ट्रियल कॉग्निटिव एसेसमेंट जांच कराई। इसमें उन्हें 30 में से 30 अंक प्राप्त हुए। यह जांच आमतौर पर अल्जाइमर जैसे रोग से पीड़ित बुजुर्गों में की जाती है। ट्रंप के लिए इस जांच की जरूरत नहीं थी।
फिल्मकार जेम्स ने ट्रंप के वजन पर उठाए सवाल
फिल्मकार जेम्स गन ने ट्रंप की चिकित्सा जांच रिपोर्ट पर यकीन नहीं करते हुए उनके वजन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। “गार्जियन ऑफ द ग्लैक्सी” के निर्देशक ने राष्ट्रपति का सही वजन बताने पर एक लाख डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) का इनाम देने का एलान किया है।