बीजिंग। आज की सर्विस इंडस्ट्री में कस्टमर सर्वोपरी है। उनका खुश या नाखुश होना किसी भी बिजनेस के लिए मायने रखता है। आमतौर पर कोई भी स्टोर अपने कस्टमर के नेगेटिक फीडबैक को पॉजिटीव तरीके से लेता है ताकि वह अपनी सर्विस में सुधार कर सके। लेकिन क्या किसी कस्टमर का किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में नकारात्मक समीक्षा देना खुद उस पर भारी पड़ सकता है? कुछ ऐसा ही एक कस्टमर के साथ हुआ।
चीन के एक शॉप के मालिक को एक महिला का स्लो सर्विस को लेकर शिकायत करना अच्छा नहीं लगा। वह दुकानदार 852 किलोमीटर की यात्रा कर उस महिला को सबक सिखाने पहुंच गया। उस दुकानदार मे महिला पर हमला बोल दिया जिसने उसके स्टोर में स्लो सर्विस की शिकायत की थी। इस शख्स की पहचान झेंग के रूप में हुई है जिसने महिला को लात मारी और उसके चेहरे पर पंच मारा। इस हमले में महिला की कोहनी टूट गई।
ज़ियाओ डाई नाम की इस महिला झेंग के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कपड़े खरीदा थे लेकिन तीन दिन में भी उसकी डिलीवरी नहीं हुई तो उसने शिकायत की। बस फिर क्या था झेंग ने उस महिला को मैसेजेस में धमकी देना शुरू कर दी।
झेंग को 10 दिन की हिरासत में ले लिया गया और उसका ऑनलाइन शॉप अकाउंट डिलीट कर दिया गया।