मेक्सिको सिटी, 07 अप्रैल। मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की इच्छा रखते हैं और इसके लिए वे दावेदारी पेश करना चाहते हैं। उत्तर, मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबाल परिसंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। कानकाकैफ नाम से जाने जाने वाले इस परिसंघ के अध्यक्ष विक्टर मोंटागिलानी ने वार्षिक आम बैठक में यह बात कही। विक्टर के मुताबिक दावेदारी के मुद्दे पर तीनों देशों के बीच शानदार सामंजस्य है। साल 1994 में कानकाकैफ ने आयोजित विश्व कप के दौरान संयुक्त रूप से दावेदारी पेश की थी और अब अगर उसने एक बार फिर से मेजबानी की दावेदारी की तो निश्चित तौर पर उसकी जीत होगी।