कपिल ने हार्दिक पांड्‍या के बारे में दिया बड़ा बयान

asiakhabar.com | January 11, 2018 | 5:05 pm IST

चंडीगढ़। पूर्व भारतीय कप्तान कपिलदेव ने कहा कि हार्दिक पांड्‍या में काबिलियत तो हैं, लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि वो एक वास्तविक ऑलराउंडर बनेगा या नहीं।

दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शामिल कपिल ने कहा, पांड्‍या में क्षमता तो है, लेकिन उनके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमें इसके लिए इंतजार करना होगा।

131 टेस्ट और 225 वनडे खेल चुके कपिल ने कहा, जब टीम के पास एक ऑलराउंडर होता है तो कप्तान का काम काफी आसान हो जाता है। उसके पास कई विकल्प होते हैं। टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर बहुत प्रोफेशनल हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका में भारत के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और समय और अनुभव के साथ उनके प्रदर्शन में और सुधार आएगा। यह भारतीय तेज गेंदबाजों की अच्छी इकाई है।’ उन्होंने कहा, जब आप खेलते हो तो एक टीम के रूप में होते हो, इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि कौन बेहतर है और कौन नहीं। इस तरह तो टीम खराब हो जाएगी। टीम में हर खिलाड़ी का अपना रोल होता है और सभी कड़ी मेहनत करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *