नई दिल्ली। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। जहां वह वन-डे सीरीज खेलेगी। इस टीम में होशंगाबाद (मप्र) की पूजा वस्त्रकार भी शामिल हैं।
भारतीय टीम का चयन इंदौर में खेली गई चैलेंजर ट्रॉफी सीनियर वन-डे स्पर्धा में प्रदर्शन के बाद किया गया। युवा जेमिमा रॉड्रिग्स नया चेहरा होंगी। यह दौरा 2017 से 2020 तक आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, जेमिमा रॉड्रिग्स, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेश्राम, पूजा वस्त्रकार, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया (विकेटकीपर)।
कार्यक्रम:
अभ्यास मैच (2 फरवरी, ब्लोमफोंटेन)
पहला वन-डे (5 फरवरी, किम्बरली)
दूसरा वन-डे (7 फरवरी, किम्बरली)
तीसरा वन-डे (10 फरवरी, पोचेफ्स्ट्रूम)