पटना। बिहार में सेना भर्ती परीक्षा के दौरान मची भगदड़ में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। मामला रोहतास जिले का है, जहां के डेहरी बीएमपी ग्राउंड में सेना बहाली की परीक्षा चल रही थी।
इस भगदड़ में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मृतक और घायल अभ्यर्थी गया जिले के बताए जाते हैं।मृतक मुकेश कुमार 20 शेरघाटी गया, घायल विमलेश कुमार दुर्गापुर गया, देव व्रत कुमार आदोपुर गया, श्यामनंदन कुमार बदौयां गया, धर्मेंद्र कुमार सोनहुत गया जिले के निवासी है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेना बहाली के लिए तड़ते तीन बजे तक अभ्यर्थियों को ग्राउंड में लाइन लगने के लिए इंट्री मिलती है। गया जिले के अधिकांश अभ्यर्थी रात में ट्रेन से डेहरी पहुंचे थे। कल भीड़ भी काफी थी। अभ्यर्थी किसी तरह धक्कामुक्की कर लाइन में लगे थे। लाइन लगने में ही अफरातफरी मची थी जिससे यह घटना घटी।
शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।