कलबुर्गी मर्डर केस मामले में SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस

asiakhabar.com | January 10, 2018 | 4:16 pm IST
View Details

नई दिल्ली। कलबुर्गी मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।कोर्ट ने एमएम कलबुर्गी की पत्नी उमा देवी की याचिका पर ये नोटिस जारी किया है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चल रहे एसआईटी जांच पर को लेकर भी केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

आपको बता दें कि उमा देवी ने अपनी याचिका में कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र डोभालकर की हत्या की एक समान परिस्थितियों का जिक्र करते हुए विस्तृत जांच की मांग की थी।

गौरतलब है कि, कलबुर्गी की 30 अगस्त 2015 को कर्नाटक के धरवाड़ में हत्या कर दी गई थी। मामले में उनकी पत्नी उमा देवी ने कर्नाटक पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह मामले में सही से जांच नहीं कर रही है।

उमा देवी ने कहा था कि एसआईटी की जांच सुप्रीम कोर्ट या उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *