नेल्सन। मार्टिन गप्टिल की शानदार पारी (86*) के दम पर न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित दूसरे वन-डे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच 13 जनवरी को डुनेडिन में होगा। गुप्टिल मैन ऑफ द मैच बने।
सेक्सटोन ओवल पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 246 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 2 विकेट 64 रन पर गंवा दिए थे, जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने के बाद डकवर्थ-लुईस नियम से न्यूजीलैंड को 25 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला यानि उसे 11 ओवर में 87 रन बनाने थे। 33वां अर्धशतक पूरा करने वाले गप्टिल ने रॉस टेलर (45*) को साथ लेकर उक्त आंकड़ा पार करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले पाकिस्तानी पारी में मोहम्मद हफीज (60), शादाब खान (52) और हसन अली (51) ने अर्धशतक जड़े। 141/7 की स्थिति के बाद शादाब खान ने हसन अली के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रनों की भागीदारी कर टीम के स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने में अहम जिम्मेदारी निभाई। लोकी फर्ग्यूसन ने 3, टिम साउथी, नाथन एस्टल ने 2-2 विकेट लिए।