इंदौर। स्मृति मंधाना की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने सीनियर महिला वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी अपने नाम की। उसने फाइनल में अनुजा पाटिल की इंडिया ग्रीन को 33 रनों से हराया। वर्ष 2008-09 में शुरु हुई इस स्पर्धा में ब्लू ने पांचवीं बार यह ट्रॉफी जीती। इससे पहले वह 2010-11, 2012-13, 2013-14, 2015 में विजेता बन चुकी है।
होलकर स्टेडियम में इंडिया ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में इंडिया ग्रीन की टीम 45.2 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई। एक समय टीम 4 विकेट पर 170 रन बना चुकी थी, लेकिन अगले 4 रनों के भीतर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। पूनम राउत (88) और जेमी रॉड्रिग्स (43) ने ग्रीन को जिस तरह की शुरुआत दी थी, उससे लग रहा था कि वह मैच जीता लेगी लेकिन 153 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी के बाद रॉड्रिग्स को राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्रत्युषा के हाथों कैच कराकर ग्रीन को करारा झटका दिया।
इसके बाद ब्लू के गेंदबाजों ने ग्रीन के अंतिम 9 बल्लेबाजों को कुल स्कोर में सिर्फ 41 रन ही जोड़ने दिए। प्रत्युषा ने प्रीति बोस, शांति कुमारी को लगातार गेंदों पर आउट किया, लेकिन मेघना सिंह ने उनकी हैटट्रिक लेने की उम्मीदों को पूरा नहीं होने दिया। तीनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकी।