विवादों के बीच आखिरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ (पद्मावती) 25 जनवरी को रिलीज होने की संभावना है। उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैड मैन’ भी रिलीज हो रही है। इन दो बड़ी फिल्मों के टक्कर से बचने के लिए चलते ‘अय्यारी’ को 9 फरवरी को शिफ्ट होना पड़ा है।
सस्ते और हाइजेनिक सैनिटरी नैपकिंस बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर बनी पैड मैन पहले 26 जनवरी को आने वाली थी लेकिन चार दिन पहले रिलीज डेट को एक दिन पहले यानि 25 जनवरी कर दिया गया। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैड मैन के निर्माता 25 जनवरी को ही अपनी फिल्म रिलीज करने के निश्चय पर दृढ़ हैं। इस बीच सोमवार को खबर आ गई कि पद्मावत (अगर सेंसर की शर्त मानी गई तो) 25 जनवरी को रिलीज होगी।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली- यू पी सर्किट में पद्मावत की थिएटर बुकिंग शुरू भी कर दी गई है। हालांकि निर्देशक संजय लीला भंसाली या प्रोड्यूसर वायकॉम 18 ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। पैड मैन के निर्माताओं में से एक प्रेरणा अरोड़ा ने बताया है कि पैड मैन अपने घोषित दिन 25 जनवरी को ही आएगी। डेट पर फिल्म के निर्माता का हक होता है।उधर पद्मावत और पैड मैन के चक्कर में अय्यारी को रिलीज के लिए 9 फरवरी को शिफ्ट होना पड़ा है । सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई स्टारर नीरज पांडे की इस फिल्म की रिलीज शुरू से ही 26 जनवरी थी लेकिन अब बड़ी फिल्मों के बीच आने का खतरा कौन मोल ले। वैसे सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक लव राजन ने पहले कहा था कि पद्मावती जैसी बड़ी फिल्म के साथ वो अपनी फिल्म रिलीज करने का खामियाजा नहीं भुगतेंगे। अगर पद्मावती 9 फरवरी को आती है तो वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल लेंगे लेकिन अब उन्हें अय्यारी का सामना करना पड़ेगा ।
उधर भंसाली और वायकॉम 18 की तरफ से पद्मावती की रिलीज डेट पर चुप्पी बनाए रखी गई है और इस बारे में कोई भी ऑफिशियल कमेंट्स नहीं दिए जा रहे हैं। अभी तक ये भी नहीं बताया गया है कि सेंसर कि वो पांच शर्तें मंजूर कर ली गई हैं या नहीं जिसके तहत उन्हें सेंसर का सर्टिफिकेट दिया गया है। पद्मावती पहले एक दिसंबर 2017 को आने वाली थी ।