रियाद। जन्म से जुड़े दो बच्चों को सर्जरी के जरिये सऊदी अरब में अलग किया गया। इस ऑपरेशन में बच्चों को नौ बार एनेस्थेसिया दिया गया और लिवर सहित कई अंगों को अगल किया गया। साथ ही कई अंगों को फिर से शरीर में लगाया गया।
रियाद में “सफल” सर्जरी के बाद जुड़वां बहनों को अलग कर दिया गया। उनका जन्म फिलीस्तीनी के हिस्से में आने वाली गाजा पट्टी में हुआ था। डॉक्टर अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अल-रबिया ने बच्चियों की सफल सर्जरी की पुष्टि की। तीन महीने की बच्चियों फराह और हानेन को अलग करने वाली टीम का वह नेतृत्व कर रहे थे।
इस तरह के जुड़वां बच्चों के बचने की संभावना कम ही होती है। एक चिकित्सक और जुड़वा बच्चों के परिवार के सदस्यों ने गाजा से अनुरोध किया कि उन्हें जटिल सर्जरी के लिए विदेश जाने की अनुमति दी जाए।
गाजा के शिफा अस्पताल में नवजात इकाई के प्रमुख अल्लाम अबू हमदा ने बताया कि अक्टूबर में लड़कियों का जन्म हुआ था। इस जटिल परिस्थिति में उनकी सर्जरी गाजा में नहीं की जा सकती थी। इजराइल ने बीते एक दशक से गाजा के इस्लामवादी शासकों हमास से सुरक्षा के खतरे को देखते हुए इस इलाके की नाकेबंदी कर रखी है।