फेडरर जबर्दस्त फॉर्म में, स्विट्‍रजलैंड ने तीसरी बार जीता हॉपमैन कप

asiakhabar.com | January 7, 2018 | 4:52 pm IST

पर्थ। रॉजर फेडरर और बेलिंडा बेनकिक के धमाकेदार प्रदर्शन से स्विट्‍जरलैंड ने तीसरी बार हॉपमैन कप पर कब्जा जमाया। फेडरर-बेनकिक ने मिक्स्ड डब्ल्स मुकाबले में जर्मनी के एलेक्झेंडर ज्वेरेव-एंजेलिक कर्बर को 4-3 (3), 4-2 से हराकर स्विट्‍जरलैंड को मुकाबले में 2-1 से जीत दिलाई। स्विट्‍जरलैंड ने जर्मनी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फेडरर ने पुरुष सिंगल्स में पहला सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी कर ज्वेरेव को 6-7 (4), 6-0, 6-2 से हराकर स्विट्‍जरलैंड को मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिलाई थी। महिला सिंगल्स में एंजेलिक कर्बर ने बेनकिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराकर मुकाबले में जर्मनी को 1-1 की बराबरी दिलाई। इसके बाद मुकाबले का फैसला मिक्स्ड डबल्स से हुआ।

2011 के बाद यह फेडरर का दूसरा हॉपमैन कप खिताब है। पिछली बार उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ इस खिताब को जीता था। फेडरर ने जीत के बाद कहा कि ¨हगिस का करियर शानदार रहा है और एक छोटे से देश से आकर इतना शानदार खेलना सुखद है। उन्होंने ही मुझे और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

हालेप शेनझेन ओपन में चैंपियन 

शेनझेन। विश्व की नंबर एक रोमनियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी मजबूत करते हुए शेनझेन ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में चेक गणराज्य की गत विजेता कैटरीना सिनिकोवा को 6-1, 2-6, 6-0 से हराया।

बारिश से प्रभावित मैच को इनडोर कोर्ट में कराया गया, जिसमें हालेप ने पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे सेट में हालेप का ध्यान भटक गया, जिससे सिनिकोवा को वापसी का मौका मिला। इसके बावजूद शीर्ष वरीय खिलाड़ी ने तीसरा सेट आराम से जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए आज का मैच शानदार था। मैंने जीतने के लिए सब कुछ किया। मुझे खुशी है कि मैंने साल का पहला खिताब जीत लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *