पिछड़े जिलों के विकास पर जोर देने की ज्यादा जरूरत : PM मोदी

asiakhabar.com | January 7, 2018 | 2:03 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 115 पिछड़े जिलों के तेज विकास पर जोर दिया है। इन जिलों के जिलाधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों से उन्होंने 14 अप्रैल (भीमराव अंबेडकर की जयंती) तक इनोवेशन के जरिये विकास की गति तेज करने को कहा है।

शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछड़े जिलों के अधिकारियों को आशावादी और सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए। विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्हें कामकाज की प्रक्रिया आसान करनी चाहिए। सफलता के जरिये लोगों की सोच-समझ में बदलाव लाना जरूरी है।

मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल को हम बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। अगले तीन महीने में हमें सारा ध्यान पिछड़े जिलों के विकास पर लगाना है। इनोवेशन के जरिये हमें गरीबों के जीवनस्तर में सुधार लाना है। हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए, जिससे तीन महीने में दिखे कि कुछ काम हुआ है। इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 115 जिले न्यू इंडिया के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी जिले का अप्रैल में दौरा करने में उन्हें खुशी होगी। इन पिछड़े जिलों के विकास के पीछे बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की दृष्टि है, जो वंचित तबकों का विकास करना चाहते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *