नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार को 2017-18 का जीडीपी विकास दर 6.5 पर रहने के अनुमान को लेकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आंकड़े साबित करते हैं कि आर्थिक मंदी है।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कई ट्वीट जारी कर कहा है कि सरकार कैसे 2017-18 में दो करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा करेगी। यदि यही स्थिति बनी रही तो सरकार भारत के तीव्र विकास का दावा भी कैसे कर सकेगी।
चिदंबरम ने कहा है, “हमारा डर और चेतावनी सही साबित हुई। 2015-16 और 2016-17 क्रमशः 8.1, 7.1 रही। 2017-18 में जीडीपी विकास दर 6.5 रहने का अनुमान है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि आर्थिक मंदी है।” क्या सरकार यह दावा करती रहेगी कि भारत का तीव्र विकास हो रहा है।
पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को आर्थिक बुद्धिमानी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत का विकास निचले स्तर पर पहुंच गया है।