इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक लड़की और उसके मंगतेर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे से फोन पर बात की थी।
झूठी शान के नाम पर लड़की और उसके मंगेतर को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का मामा ही है। ये घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई है।
दरअसल नजीरान नाम की ये लड़की अपने होने वाले पति शाहिद से बात कर रही थी। दोनों को बात करते हुए लड़की के मामा ने देख लिया और इसपर भड़क गया और गुस्से में दोनों के सीने में गोलियां उतार दी।
नजीरान के मामा को इतनी छोटी सी बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी भांजी नजीरान और उसके होने वाले पति शाहिद की हत्या ही कर दी। पुलिस के मुताबिक नजीरान और शाहिद रिश्तेदार थे और ये हत्या झूठी शान के खातिर की गई।
इससे पहले भी पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले महीने ही रावलपिंडी में एक युवक ने अपनी बहन और उसकी पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि दोनों ने परिवार की मंजूरी के बगैर शादी की थी। वहीं सिंध प्रांत में भी पिछले साल नवंबर में नए शादी-शुदा जोड़े को सिर्फ इसलिए मार दिया कि उन्होंने अपने परिवार की रजामंदी के बैगर शादी कर ली थी। उनकी हत्या गांव के जिरगा के आदेश पर की गई।
एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में जितने लोगों की मौत आतंकी घटनाओं में नहीं होती है, उससे ज्यादा मौत महिलाओं की मौत अपनों के हाथों होती है।
पाकिस्तान के मानव अधिकार कमीशन की रिपोर्ट में भी यही चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में हर साल औसत 650 हत्याएं झूठी शान के खातिर हुई है। मगर ज्यादातर मामले दूर-दराज के इलाकों से जुड़े होने की वजह से हत्या के सही आंकड़े सामने ही नहीं आ पाते।