जिम में मौजूद होते हैं टॉयलेट सीट से भी अधिक बैक्टीरिया

asiakhabar.com | January 4, 2018 | 4:56 pm IST

मल्टीमीडिया डेस्क। नए साल में हर कोई रेजोल्यूशन (संकल्प) लेता है, जिसे वह पूरे साल निभाने की कोशिश करता है। स्वास्थ को लेकर सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन लिए जाते हैं। लोग जिम जाने की बात करते हैं और वजन को सही अनुपात में लाने के लिए उसे ज्वाइन भी कर लेते हैं।

मगर, क्या आप जानते हैं कि जिम में आप घातक वायरस से संक्रमित हो सकते हैं क्योंकि आपके जिम में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा वायरस मौजूद होते हैं। फिट रेटेड के एक नए शोध के अनुसार, अधिकतर जिम उपकरणों में हानिकारक वायरस मौजूद होते हैं, जिनसे न्यूमोनिया और सेप्टीसीमिया जैसे रोग हो सकते हैं।

इस दौरान एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि जिम के तौलिया में सबसे ज्यादा वायरस होते हैं। वे कुछ सबसे गंभीर त्वचा रोग का कारण बन सकते हैं। इनमें भी विशेष रूप से नया स्किन वायरस ‘मॉलस्कम कॉन्टागियोसम’ कथित तौर पर तेजी से जिम में बढ़ रहे हैं।

हर्ले स्ट्रीट डर्मेटोलॉजी क्लिनिक में एक कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर एडम फ्रेडमन ने बताया कि यह वायरस आमतौर पर त्वचा से त्वचा के संपर्क होने से फैसता है। हालांकि, तौलियां शेयर करने से भी यह वायरस फैल सकता है। जिम में फैली गंदी लॉन्ड्री से भी इसका संक्रमण हो सकता है।

त्वचा रोग विशेषज्ञों ने वायरस के कारण त्वचा में होने वाले कुछ लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी है। यदि शरीर पर किसी प्रकार का चकत्ते या मुहांसे निकल रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। खासतौर पर बगल और जननांगों के आस-पास यदि ऐसा होता है तो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें। डॉ. फ्रेडमन ने समझाया कि हालांकि इसका अभी कोई इलाज नहीं है। आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही इस वायरस के संक्रमण से आपके शरीर को बचा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *