शेनझेन। स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा शेनझेन ओपन के दूसरे राउंड में कड़ी मशक्कत के बाद अमेरिकी एलिसन रिस्के को हराने में सफल रही। उन्होंने रिस्के को 4-6, 6-3, 6-2 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला कजाकिस्तान की जरीना दियास से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जांग शुआई को 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। शेनझेन ओपन के फाइनल में दो बार पहुंच चुकीं रिस्के ने पहला सेट अपने नाम किया। एलिसन ने शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद शारापोवा ने 34 विनर लगाए, जो अमेरिकी खिलाड़ी से लगभग तीन गुना रहे। दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने 11 ऐस भी लगाए और दस में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाने में सफल रही।
एडमंड ने शापावालोव को दी मात : ब्रिटेन के काइल एडमंड ने इस टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनिस शापावालोव को मात दी। उन्होंने शापावालोव को 6-7, 7-6, 6-4 से हराया। विश्व के 51वें वरीय कनाडा के शापावालोव ने शुरुआत में एडमंड पर बढ़त ले ली थी, लेकिन दो घंटे 30 मिनट तक चले मैच में ब्रिटेन के खिलाड़ी ने उन्हें आखिरकार मात दी। पहला सेट हारने के बाद एडमंड ने हार नहीं मानी और दूसरा सेट जीत मैच तीसरे सेट में ले गए।