हैदराबाद। एक कैब ड्राइवर ने अपनी तत्पर दिखाते हुए सोमवार को एक महिला की जिंदगी बचा ली। माररेडपल्ली की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से अपने घर से टैंक बुंद के लिए एक कैब बुक कराई। महिला को कैब में बैठकर लगातार रोता हुआ देखकर कैब ड्राइवर सीधे लैक पुलिस स्टेशन गया। यहां महिला ने पुलिस को बताया कि वह झील में कूदकर जान देने वाली थी।
इंस्पेक्टर धनलक्ष्मी ने बताया, ‘महिला आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। उसने टैंक बुंद जाने के लिएउबर कैब बुक कराई और पूरे रास्ते रोती रही। उसे रोता हुआ देख ड्राइवर अनिल गौड को लगा कि कुछ गड़बड़ है तो उसने अपनी कैब लैक पुलिस स्टेशन मोड़ ली और महिला को हमारे हवाले कर दिया।’
कैब ड्राइवर गौड़ के मुताबिक, ‘उसे लगातार रोता हुए देख मैंने कई बार इसका कारण पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद भी वह लैक की तरफ भागने की कोशिश करने लगी। तीन-चार अधिकारियों ने उसे शांत किया।’
पुलिस अधिकारियों ने महिला की काउंसलिंग की और उसे प्रोफेशनल हेल्प के लिए भरोसा केंद्र भेजा गया।