एनडीएमसी इलाके में शनिवार और रविवार को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

asiakhabar.com | April 8, 2017 | 1:19 pm IST
View Details

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (वेबवार्ता)। चन्द्रावल जल संयंत्र बन्द रहने के कारण नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कुछ क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को 36 घंटों के दौरान पानी नहीं आयेगा। एनडीएमसी ने इस दौरान स्थानीय जनता से जलापूर्ति कर्मियों को सहयोग करने और बचत के साथ पानी के इस्तेमाल की सलाह दी है। एनडीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान पालिका परिषद् क्षेत्र के जो मुख्य स्थान प्रभावित रहेंगे, उनमें प्रमुख हैं- प्रेजिडेंट एस्टेट, संसद भवन, पुस्तकालय, एनेक्सी, नार्थ ब्लाक, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल, सम्पूर्ण डीआरजैड क्षेत्र, गोल मार्केट, नार्थ-एवेन्यु, एमपी फ्लैट्स, पं पंत मार्ग पर स्थित बंग्ले और आसपास का क्षेत्र। आकाशवाणी केन्द्र, संसद मार्ग स्थित सरकारी ईमारतें, पालिका केन्द्र, पालिका बाजार, सम्पूर्ण कनॉट प्लेस, विनय मार्ग, सत्य मार्ग, चाणक्यपुरी, सरोजिनी नगर का कुछ भाग और आसपास के क्षेत्र शमिल हैं। एनडीएमसी ने इस दौरान पानी का टैंकर मंगाने के लिए जलापूर्ति नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 23360683, 23743642, 23747566 और 23747568 भी जारी किये हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *