रांची। चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू यादव और 15 अन्य के खिलाफ सजा का ऐलान गुरुवार को हो सकता है। खबरों के अनुसार मामले से जुड़े एक वकील विंदेश्वरी प्रसाद के निधन के बाद अब सजा का ऐलान कल तक के लिए टाल दिया गया है।
खबरों के अनुसार सजा के ऐलान के पहले सभी आरोपियों की सजा पर बहस होनी थी लेकिन वकील इस बात पर अड़े हुए थे कि आज 1.30 बजे तक ही बहस चाहते थे वहीं कोर्ट का कहना है कि बहस 4 बजे तक हो। इस मुद्दे पर बन रही असहमति के बाद अब लालू की पर सजा बहस और ऐलान गुरुवार को होगा।
इस बीच कोर्ट रूम से सजा पर बहस के दौरान अदालत ने दोषियों के अलावा सभी लोगों को कोर्ट रूम से बाहर जाने के लिए कह दिया।
रघुवंश, मोहन झा और तेजस्वी को नोटिस
इससे पहले कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही अदालत ने तेजस्वी यादव, मोहन झा और रघुवंश प्रसाद के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह नोटिस लालू को दोषी ठहराए जाने के बाद तेजस्वी और रघुवंश प्रसाद द्वारा दिए गए बयानों को लेकर जारी किया गया है।