तत्काल टिकटों की धांधली: आरोपी CBI प्रोग्रामर के तार अमेरिका और रूस से जुड़े

asiakhabar.com | December 30, 2017 | 5:08 pm IST
View Details

नई दिल्ली। तत्काल टिकट बुकिंग धांधली मामले में सीबीआई ने इंटरपोल के जरिये अमेरिका और रूस को पत्र लिखा है।

चिठ्ठी के जरिए सीबीआई ने उन सर्वरों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनसे गिरफ्तार सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर तत्काल टिकट बुकिंग प्रणामी में सेंध लगाने के लिए अपने अवैध सॉफ्टवेयर को चलाता था।

सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सीबीआई में सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग और उसके साथी अनिल गुप्ता ने अपने अवैध सॉफ्टवेयर के लिए अमेरिका स्थित सर्वर का सहारा लिया। वहीं पकड़ में आने से बचने के लिए ई-मेल रूसी सर्वर पर तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के बनाए गए सॉफ्टवेयर का एक सर्वर होस्ट होता था। यूजर्स इस तक अजय और अनिल के दिए गए यूजर नेम तथा पासवर्ड के जरिये पहुंच सकते थे। दोनों अपने सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए ट्रैवल एजेंटों से 1,000-1,200 रुपये वसूलते थे।

सॉफ्टवेयर अमेरिका के सर्वर से चल रहा था-

आरोपियों द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर ‘निओ’ अमेरिका स्थित एक सर्वर से संचालित होता था। ऐसा उनके सर्वरों पर ट्रैफिक की गति बढ़ाने और एजेंसियों की जांच से बचने के लिए किया गया। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अमेरिका और रूस स्थित इन बैक-एंड सर्वरों के बारे में ब्योरा मांगने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है।

बता दें कि इस तत्‍काल टिकट मिलने में हो रही असुविधा के पीछे बड़े घोटाले का बड़ा पर्दाफाश हुआ था। सॉफ्टवेयर के सहारे तत्काल टिकटों की एक साथ बुकिंग के कारण मिनटों में टिकट खत्म हो जाया करते थे। हैरानी की बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर भी सीबीआई के ही असिस्टेंट प्रोग्रामर अजय गर्ग ने बनाया था।

बिटक्वाइन के जरिए पैसा लेता था आरोपी-
इस हाईटेक घोटाले में सॉफ्टवेयर के मार्फत ही अजय गर्ग एक-एक टिकट की जानकारी रखता था और उसी के हिसाब से अपना कमीशन लेता था। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गर्ग अपना हिस्सा भी हाईटेक अंदाज में लेता था। अनिल कुमार गुप्ता से वह बिटक्वाइन में हिस्सा लेता था। कभी भी नकदी की जरूरत पड़ने पर हवाला के जरिये भी पैसे मंगा लेता था। यही नहीं, जब भी अनिल कुमार गुप्ता दिल्ली आता था, तो वह सीधे नकद भी गर्ग को हिस्सा दे देता था।

सीबीआई को मिली जानकारी के अनुसार अजय गर्ग का यह खेल पिछले एक साल से जारी था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूपीएससी के मार्फत सीबीआई में आने के पहले अजय गर्ग आइआरसीटीसी में प्रोग्रामर था। आइआरसीटीसी में 2007 से 2011 के बीच नौकरी करते हुए उसने उसकी वेबसाइट की खामियों को पहचाना और नया सॉफ्टवेयर बनाकर उसे कमाई की साजिश में जुट गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *