हैदराबाद। हैदराबाद में भिखारियों के उत्थान के लिए तेलंगाना का जेल विभाग अनोखी योजना लेकर आया है। विभाग ने भिखारियों की जानकारी देने वालों को 500 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
तेलंगाना के जेल डीजी वीके सिंह ने कहा कि अगर कोई शहर की गलियों, सड़कों में घूमने वाले भिखारी की जानकारी देगा तो विभाग उन्हें इनाम देगा।
सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने विद्यादानम कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत वे भिखारियों को रोजगार और शिक्षा मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘प्रशिक्षित भिखारियों को रोजगार देने के लिए हम 6 पेट्रोल पंप और 6 नए आयुर्वेदिक गांवों का निर्माण करवाएंगे और जो शिक्षित नहीं हैं, उन्हें आनंद आश्रम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।’
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम व पुलिस विभाग की मदद से अब तक 741 पुरुष और 311 महिला भिखारियों को सड़कों से हटाया गया है। इनमें से 476 पुरुष और 241 महिला भिखारियों ने व्यक्तिगत तौर पर दोबारा भीख न मांगने का वादा किया और उन्हें रिहा कर दिया गया। फिलहाल 2 बच्चों, 265 पुरुष व 70 महिला भिखारियों को आनंद आश्रम में रखा गया है।
जेल डीजी ने आगे कहा, ‘हम जल्द ही उन्हें जगह मुहैया कराएंगे, जहां अपने परिवार के साथ भिखारी रुक सकते हैं। हमारा उद्देश्य भिखारियों को अच्छी जिंदगी मुहैया कराना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारे राज्य में सड़कों पर रहने को कोई मजबूर न हो।’