जम्मू। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इन दिनों जम्मू के लोगों का दिल जीतने में जुटी हुई हैं। कई जिलों के लोगों के साथ सीधा संपर्क करने के बाद गुरुवार को उन्होंने पहली बार कुलभूषण जाधव के मामले में निष्पक्ष सुनवाई की मांग पर हिदी में ट्वीट किया। इसे सैकड़ों लोगों ने पसंद किया।
मुख्यमंत्री इससे पहले अंग्रेजी और उर्दू भाषा में ही ट्वीट करती थीं। लेकिन गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर हिदी में लिखा कि पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को मानवीय उपचार और निष्पक्ष सुनवाई देनी चाहिए। जाधव की मां और पत्नी को पाकिस्तान में मिले अनुचित व्यवहार से मैं बहुत व्याकुल हूं। मानवता को हमेशा राजनीति से ऊपर रखना चाहिए।
उनके इस ट्वीट को दो हजार के करीब लोग पसंद कर चुके हैं। जबकि करीब चार सौ बार रि-टवीट किया गया। मुख्यमंत्री के सबसे पसंद होने वाले टवीट में से एक है। लोगों ने कहा, हिदी में ट्वीट कर आपने एक अच्छा संदेश दिया है।