ब्रिटेन के डिप्टी पीएम डेमियन ग्रीन ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया

asiakhabar.com | December 21, 2017 | 3:45 pm IST

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे को अपने सबसे करीबी सहयोगी और उप प्रधानमंत्री डेमियन ग्रीन के कैबिनेट से इस्तीफे के कारण बड़ा झटका लगा है। फर्स्ट सेक्रटरी ऑफ स्टेट ग्रीन का नाम अश्लील वीडियो स्कैंडल में सामने आने के बाद ग्रीन ने इस्तीफा दिया है।

साल 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स कार्यालय में उनके कंप्यूटर पर अश्लील वीडियो मिलने के दावों के संबंध में ग्रीन ने जानकारी होते हुए गलत और भ्रमित करने वाले बयान दिए थे। संसदीय जांच में यह साबित हुई कि उन्होंने यह बयान देकर मंत्रियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

अपने इस्तीफे में 61 वर्षीय ग्रीन ने लिखा है कि मैं माफी चाहता हूं कि इस मसले पर मेरे बयान भ्रामक थे। उधर, इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ग्रीन के इस्तीफे पर दुख जताया है। एक महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के मामले में भी उनके खिलाफ जांच चल रही है।

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय ने अपनी जांच में पाया कि कंप्यूटर पर मिली अश्लील सामग्री के संबंध में अनभिज्ञता वाला ग्रीन का बयान गलत और भ्रमित करने वाला था और ऐसा करके उन्होंने मंत्रियों के लिए तय आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

गौरतलब है कि वह दो महीनों के अंतराल में पद छोड़ने वाले तीसरे ब्रिटिश मंत्री बन गए हैं। इससे पहले माइकल फैलॉन और प्रीति पटेल को नवंबर में पद छोड़ना पड़ा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *